दर्दनाक हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

प्रशासन ने कहा- दर्शन करने भीड़ बढऩे से हुआ हादसा

हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में दर्शन करने अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गढ़वाल मंडल आयुक्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां कई की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मंदिर के सीढिय़ों पर हुआ। कुछ श्रद्धालुओं ने दावा किया कि सीढिय़ों के पास बिजली का करंट फैल गया था, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गढ़वाल के डीसी ने करंट के कारण को खारिज करते हुए कहा कि वास्तविक वजह की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह घटना करंट फैलने की अफवाह के कारण हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि मंदिर के पास लगे खंभे पर शॉर्ट सर्किट हुआ था। लोगों ने करंट लगने की बात कही और अचानक लोग भागने लगे। भगदड़ में कई लोग नीचे गिर गए और दब गए। बता दें मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए संकरी सीढिय़ों से गुजरना पड़ता है। हाल ही में कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद रास्ते खोले गए हैं, जिससे रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से ज्यादा हो गई। संकरी सीढिय़ों और छोटी जगह में अचानक भीड़ बढऩे से स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई। एसपी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस बल और आपदा प्रबंधन टीमें भेजी गईं। करीब 35 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 6 की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बड़े अस्पतालों किया गया है और इनका इलाज जारी है।

सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख जताया
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। राहत एवं बचाव चल रहा है स्थिति पर नजर रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।