
भोपाल। भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने आज बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता पर सरकारी जमीन के कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में 20 साल से कांग्रेस का विधायक रहा है, जिनके सरकारी जमीनों (5हजार बीघा) पर कब्जे हैं। इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाए। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 20 साल से भाजपा की सरकार है तो कब्जे क्यों नहीं हटाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ही लोगों को पट्टे नहीं दे रही है। सरकार जेसीबी चला रही हैं, आदिवासियों को पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं।
मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने इतने पट्टे नहीं दिए जितने बीजेपी की सरकार ने दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं आपको जवाब दे दूंगा, सरकार ने कितने आदिवासियों को पट्टे से हटाया है झूठी बात की जा रही है।
पिछोर को जिला बनाने का मुद्दा उठा
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पिछोर को जिला बनाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि पिछोर को कब तक जिला बनाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद पिछोर को जिला बनाने के मामले में फैसला होगा। इसके जवाब में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सामने यह प्रकरण विचाराधीन है।
More Stories
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
मप्र विधानसभा में लगे ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ के नारे