
मेघालय
मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू होने के बाद नतीजे आना शुरू हो गए हैं। मेघालय में शुरुआती दौर में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी राज्य में अपना 'खेला' दिखा रही है। 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य में एनपीपी 23 सीटों के साथ सबसे आगे हैं, तो टीएमसी 13 सीटों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
बता दें कि मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन सोहियोंग सीट से एक उम्मीदवार के निधन के बाद यहां चुनाव स्थगित किया गया है। ऐसे में 59 सीटों के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। फिलहाल शुरुआती नतीजों में किसी भी पार्टी को अकेले बढ़त मिलती नहीं दिखाई दे रही है। रुझानों के अनुसार एनपीपी-23, टीएमसी-13, बीजेपी-8, यूडीपी-8, कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है।
मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा फायदा मिला है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से आगे चल रही है। भाजपा, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे चल रही है।
More Stories
क्या पिपलोदी हादसा भी ‘हत्या’ ही नहीं है…?
मप्र विधानसभा : हर दिन नए-नए तरीकों के साथ प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस, अब पत्ते लपेटकर पहुंचे विधायक
हर सोमवार-मंगलवार नेताओं-कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल