January 15, 2026

जोई सल्डाना बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, स्कारलेट का रिकॉर्ड टूटा

लॉस एंजिल्स

जोई सल्डाना ने आधिकारिक तौर पर हॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्‍होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अपनी को-स्टार स्कारलेट जोहानसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 47 साल की जोई को यह उपलब्धि उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर 'अवतार: फायर एंड ऐश' के कारण मिली है। जेम्‍स कैमरून की इस फिल्‍म ने एक्‍ट्रेस के पूरे करियर के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कमाई को $16.8 बिलियन यानी 151530 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है।

साल 1999 में 'लॉ एंड ऑर्डर' टीवी सीरज से एक्‍ट‍िंग करियर शुरू करने वाली जोई को अब तक 1 ऑस्‍कर अवॉर्ड, एक बाफ्टा अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, एक SAG अवॉर्ड और एक कान फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिल चुके हैं। वह 'टाइम' मैगजीन की 2023 की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में जगह बना चुकी हैं।

जोई सल्डाना का पूरा नाम, उनके माता-पिता
इस उपलब्धि ने जोई सल्डाना को हॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद स्टार बना दिया है। उनके करियर में मुख्य रूप से तीन बड़ी फ्रेंचाइजी- अवतार, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी और स्टार ट्रेक, ने अहम भूमिका निभाई है। उनका पूरा नाम जोई यादिरा सल्डाना नाजारियो है। 19 जून 1978 को पासैक, न्यू जर्सी में वह पैदा हुई हैं। उनके पिता अरिडियो सल्डाना, डोमिनिकन थे और मां असालिया नाजारियो, प्यूर्टो रिकन हैं।

तीन बच्‍चों की मां हैं 'अवतार' की नेत्री
तीन बच्‍चों की मां जोई सल्डाना ने साल 2013 में इटली के आर्टिस्‍ट मार्को पेरेगो से शादी की। वह इससे पहले ब्रैडली कूपर को डेट कर चुकी हैं। जोई ने 'अवतार' फ्रेंचाइज में नेत्री का किरदार निभाया है।

जोई सल्‍डाना एकमात्र एक्‍ट्रेस जिसकी 4 फिल्‍में $2 बिलियन डॉलर पार
बॉक्स ऑफिस पर उनकी हालिया फिल्‍म 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने दुनियाभर में 11500 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस कर लिया है। वह अब तक चार ऐसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर $2 बिलियन डॉलर से अध‍िक की कमाई की है। यह एक ऐसा कीर्तिमान है, जो दूसरी किसी और एक्ट्रेस ने हासिल नहीं किया है।

जोई सल्डाना की नेट वर्थ, उनकी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍में
जोई सल्डाना के पोर्टफोलियो में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍मों में 'अवतार', 'एवेंजर्स: एंडगेम', और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' शामिल हैं। 'सेलिब्रिटी नेट वर्थ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुद जोई सल्डाना की नेट वर्थ $60 मिलियन यानी 541 करोड़ रुपये से अध‍िक है।

स्‍कारलेट जोहानसन का पुराना रिकॉर्ड, टॉप 5 में सारे MCU के सितारे
हॉलीवुड की हाईएस्‍ट ग्रॉसिंग एक्‍टर के तौर पर इससे पहले स्‍कारलेट जोहानसन का नाम था। उनकी फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग $16.4 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। बीते साल ही स्‍कारलेट की 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' रिलीज हुई थी। दिलचस्‍प बात यह है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्‍टर्स की टॉप 5 लिस्‍ट में सब के सब MCU के सितारे हैं। जोई सल्‍डाना और स्‍कारलेट जोहानसन के अलावा इसमें सैमुअल एल. जैक्सन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस प्रैट का नाम शामिल है।