January 17, 2026

आप कोई प्रिंसेस नहीं हैं, जब एक योगी ने कह दी मलाइका से यह बात

मुंबई

मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने डांस मूव एवं फिटनेस आदि के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह आध्यात्मिक भी हैं? हाल ही में रिलीज हुए एक पॉडकास्ट में मलाइका ने अपने इस आध्यात्मिक पक्ष का खुलासा किया है. इस पॉडकास्ट में मलाइका ने आध्यात्मिक मार्गदर्शक, सम्मानित लेखक, और सफल उद्यमी से योगी बने एयर झ्र आत्मन् इन रवि के साथ जीवन के आध्यात्मिक पक्ष पर खुलकर चर्चा की.

इस बातचीत के दौरान, मलाइका को एयर ने बताया की जिन्दगी की सबसे बड़ी गलती वह खुद को एक 'प्रिंसेस' (राजकुमारी) समझ के कर रही हैं. इन आध्यात्मिक मार्गदर्शक का कहना था कि यह गलती केवल मलाइका नहीं, बल्कि अधिकतर महिलाएं करती हैं. इस बात पर मलाइका थोड़ा चौंकी जरूर, पर फिर एयर ने उनके एक्साइटमेंट को शांत करते हुए कहा की ह्लमलाइका आप एक ह्यप्रिंसेसह्ण नहीं, बल्कि एक ह्यगॉडेसह्ण (देवी) हैं.ह्व उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हर महिला को यह समझना होगा कि वह किसी देवी से कम नहीं, तभी वह अपने अंदर की खुशी को ढूंढ पाएंगी. यह पूरी बातचीत खुशी का मंत्र, शांति की खोज और आत्मा के विज्ञान की समझ, जैसे टॉपिक पर आगे बढ़ती है.