
सतना
बुधवार शाम विप्र सेना की आवश्यक बैठक गुप्ता पैलेस में संपन्न हुई,कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के मार्गदर्श श्री रावेंद्र तिवारी ने की सर्व प्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य विप्र सेना का विस्तार करना रहा,सामाजिक कार्यक्रमो में अपनी भगीदारी सुनिश्चित करना समाज मे जागरूकता लाना का संकल्प लिया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में विप्र सेना के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाजसेवी योगेश शर्मा को अपना प्रदेश अध्यक्ष चुना,आगे कार्यक्रम में श्री शर्मा ने अपनी कार्यकारणी का भी गठन किया जिसमें अविन शर्मा संदीप भारती,शिव द्विवेदी एवं विकास मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष बने।संदीप गर्ग,प्रणय धाराधर, लोकेश द्विवेदी शब्द,अभिषेक पांडेय को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिली। डॉ.शैलेश पांडेय,सुनील मिश्रा गप्पी,उदित तिवारी,अभिषेक तिवारी को प्रदेश सहसचिव।दीपक मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष,रजनीश द्विवेदी प्रदेश प्रवक्ता एवं पंकज शुकुल को प्रदेश मीडिया की कमान सौंपी गई।संगठन ने नवनिर्वाचित सदस्यों से संगठन विस्तार हेतु विशेष मुहिम चलाने का निर्णय लिया है एवं आने वाले समय में प्रदेश कार्यकारणी के नेतृत्व में जिला मंडल और बूथ स्तर तक संगठन विस्तार की योजना बनाई है। बैठक में युवा साथियों ने भी अपने अपने विचार रखे।
More Stories
न्यू डोला का लापता युवक रामनगर पुलिस की सतर्कता से सकुशल दस्तयाब
एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड द्वारा जैतहरी चौक से प्लांट गेट नंबर-2 तक लगाए गए स्ट्रीट लाइट्स
ग्रामीण अचलों में में निकाली गई अंबेडकर की शोभा यात्रा