
नई दिल्ली
भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच (1 रन) में सस्ते में विकेट गंवा बैठे थे लेकिन अगले ही मुकाबले में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। यशस्वी ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में 51 गेंदों में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के ठोके। यशस्वी ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (77) के साथ 165 रन की साझेदारी की। भारत ने 179 रन का लक्ष्य महज 17 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय टीम 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है।
यशस्वी ने 33 गेंदों में अर्धशतक बनाया। उन्होंने फिफ्टी लगाते ही एक बड़ा इतिहास रच दिया और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। यशस्वी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। यशस्वी ने 21 साल और 227 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया। वहीं, रोहित ने 22 साल और 41 दिन में ऐसा किया था। उन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी। उनके बाद ईशान किशन हैं, जिन्होंने 22 साल और 41 दिन में यह कमाल किया। ईशान ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया।
हालांकि, भारत के लिए ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड आज भी रोहित के नाम दर्ज है। रोहित ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 50 रन की पारी खेली थी और तब उनकी उम्र 20 साल 143 दिन थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं। तिलक ने 20 साल 271 दिन में फिफ्टी जमाई। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में यह पचासा बनाया। तिलक ने 41 गेंदों का सामना करने के बाद 51 रन जुटाए थे। ऋषभ पंत (21 साल 38 दिन) तीसरे और यशस्वी (21 साल 227 दिन) चौथे नंबर पर हैं।
T20I में सबसे कम उम्र में फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय प्लेयर
20 साल 143 दिन, रोहित शर्मा (नाबाद 50 बनाम दक्षिण अफ्रीका 2007)
20 साल 271 दिन तिलक वर्मा (51 बनाम वेस्टइंडीज 2023)
21 साल 38 दिन, ऋषभ पंत (58 बनाम वेस्टइंडीज 2018)
21 साल 227 दिन यशस्वी जयसवाल (नाबाद 84 बनाम वेस्टइंडीज 2023)
More Stories
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मैच, स्टार्क नहीं दोहरा सके पुरानी कहानी, बटलर शतक से चूके
केएल राहुल सबसे तेज 200 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड टूटा