एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने जूतों में क्यों निवेश किया?

मुंबई। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बालीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने फैशन के प्रति अपने प्रेम को साझा करते हुए यह बताया कि उन्होंने रियल एस्टेट की बजाय जूतों में निवेश क्यों किया। टिस्का ने अपनी लगभग 50 जोड़ी जूतों के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके फैशन सेंस और शू कलेक्शन की झलक देखने को मिली।

इस तस्वीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, वो कहते हैं कि मैं जूतों की बजाय रियल एस्टेट में निवेश कर सकती थी… लेकिन, आप डुप्लेक्स में नहीं घूम सकते। इस चुटीले अंदाज में अभिनेत्री ने यह जताया कि उनके लिए आत्म-अभिव्यक्ति और स्टाइल ज़्यादा मायने रखते हैं। इसके साथ ही टिस्का चोपड़ा को हाल ही में आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर देखने का मौका मिला, जिसे उन्होंने दिल से जुड़ा अनुभव बताया। फिल्म देखने के बाद टिस्का ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान और फिल्म की पूरी टीम के साथ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, आमिर जैसा काम कोई नहीं करता। उन्होंने फिल्म की थीम और प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। टिस्का ने कहा कि यह फिल्म न्यूरो-डायवर्जेंस जैसे संवेदनशील विषय को बेहद सम्मानजनक और सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है।

एक्ट्रेस टिस्का ने इस बात को सराहा कि फिल्म में न्यूरो-डायवर्जेंट किरदारों को सामान्य, खुशहाल और स्वाभाविक जीवन जीते हुए दिखाया गया है, जिससे समाज में उनके प्रति समझ और संवेदनशीलता बढ़ सकती है। उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ बिताए समय को खास बताया और कहा कि उनके अभिनय ने दिल जीत लिया। इसके साथ ही टिस्का ने शंकर-एहसान-लॉय की संगीत तिकड़ी और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों की भी सराहना की। पोस्ट के अंत में उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे अपने नजदीकी थिएटर में जाकर सितारे जमीन पर जरूर देखें।