
मुंबई। मुंबई के एक थिएटर में फिल्म सो लॉन्ग वैली की स्क्रीनिंग के दौरान एक नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म के निर्माता और अभिनेता मान सिंह को चप्पल से मारी, जिससे सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने आर्थिक तंगी के चलते ऐसा किया।
वीडियो में एक्ट्रेस रुचि निर्माताओं से बहस करते हुए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक निर्माता को चप्पल भी मारी। ऐसा लग रहा है कि वह विरोध प्रदर्शन के इरादे से थिएटर में आई थीं। फिल्म के प्रीमियर के दौरान, वह निर्माताओं के पास जाकर चिल्लाने लगीं। इसके साथ ही, उनके साथ आए लोग निर्माताओं की तस्वीरों वाली तख्तियां लिए हुए थे, जिनके चेहरों पर लाल क्रॉस का निशान बना हुआ था। वहीं, कुछ पोस्टरों में निर्माता गधों पर बैठे दिखाई दे रहे थे। एक्ट्रेस रुचि के अनुसार, चौहान ने पिछले साल उनसे संपर्क किया और दावा किया कि वह एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक का निर्माण कर रहे हैं जो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
एक्ट्रेस रुचि ने बताया कि उन्होंने मुझे सह-निर्माता के रूप में जोडऩे की पेशकश की और परियोजना से संबंधित दस्तावेज भी भेजे। प्रस्ताव पर विश्वास करके, रुचि ने अपनी कंपनी एसआर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट से जुलाई 2023 और जनवरी 2024 के बीच चौहान के स्टूडियो खातों में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, उक्त परियोजना पर काम कभी शुरू नहीं हुआ। उनके अनुसार, यह धनराशि धारावाहिक के लिए नहीं, बल्कि फिल्म सो लॉन्ग वैली के निर्माण के लिए इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया, जब मुझे जानकारी मिली कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज़ हो रही है, तो मैंने उनसे अभी पैसे वापस करने को कहा, जिसके कारण उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। मुंबई ओशिवारा पुलिस ने 36 वर्षीय चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत एक्ट्रेस रुचि से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
More Stories
आमिर खान की प्रशंसा मिलना उनके लिये बड़ी बात है-टाइगर श्राफ बोले
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस
पृथ्वीराज चौहान में छलका उर्वा सवालिया का जुनून