January 18, 2026

आखिरी सच की स्क्रीनिंग में पहुंचे विजय वर्मा: तमन्ना भाटिया

मुंबई

तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज आखिरी सच रिलीज होने वाली है। बीती रात मुंबई में सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें विजय वर्मा ने भी शिरकत की। इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। वीडियो में तमन्ना और विजय एक- दूसरे का हाथ पकड़ कर एंट्री लेते हुए दिखाई दिए। लुक की बात करे तो एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और ब्लू ट्राउजर में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विजय पर्पल स्वेटशर्ट और ग्रे पैंट में दिखाई दिए। पोज देते हुए दोनों काफी ब्लश कर रहे थे। विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बीते दिनों एक इंटरव्यू में विजय ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात भी की थी। उन्होंने कहा कि वो तमन्ना के साथ सिर्फ खुश नहीं हैं, बल्कि उनसे पागलों की तरह प्यार करते हैं। तमन्ना और विजय हाल ही में 'लस्ट स्टोरीज 2' में एक साथ नजर आए थे। उनकी मुलाकात भी शूटिंग के सेट पर हुई थी। तमन्ना भाटिया की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। सीरीज की कहानी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या पर बेस्ड है। सीरीज में तमन्ना के अलावा अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा भी हैं।