पृथ्वीराज चौहान में छलका उर्वा सवालिया का जुनून

मुंबई। टीवी अभिनेता उर्वा सवालिया, जो ऐतिहासिक धारावाहिक चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने हाल ही में अपने करियर के सबसे भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण सीन में से एक अनुभव किया। यह दृश्य राजा पृथ्वीराज के पहले युद्ध पर आधारित है, जो केवल तलवारों की टकराहट नहीं, बल्कि उनके भीतर के संघर्ष और संयम की भी गाथा है। किले की पृष्ठभूमि में शूट किए गए इस दृश्य में पृथ्वीराज को अपने पिता के हत्यारे का पता चलता है, लेकिन वे क्रोध की बजाय संयम का मार्ग चुनते हैं। यह फैसला उनके चरित्र की परिपक्वता और एक सच्चे राजा की सोच को दर्शाता है। उर्वा ने इस सीन को याद करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक युद्ध नहीं था, बल्कि भावनाओं का तूफान था। पृथ्वीराज अपने क्रोध और जिम्मेदारियों के बीच फंसे हुए थे। तलवार उठाने से लेकर आंखों में आंखें डालने तक, हर पल चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था। इस सीन को सौ से अधिक कलाकारों और स्टंट परफॉर्मर्स के साथ फिल्माया गया, जिसने दृश्य की भव्यता को और बढ़ा दिया। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को पृथ्वीराज के साहस, शौर्य और निर्णयों की गहराई देखने को मिलेगी। उर्वा का यह समर्पण शो की आत्मा को जीवंत बनाता है और दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक यात्रा को और भी प्रभावशाली बना देता है।

मौनी रॉय का दिखा पावरफुल अवतार

एक्ट्रेस मौनी रॉय की अगली फिल्म सलाकार का पहला लुक सामने आ गया है और इसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए इस फर्स्ट लुक में मौनी रॉय को एक बिल्कुल अलग अवतार में देखा जा सकता है, जो अब तक उनके करियर में शायद ही कभी देखा गया हो। सलाकार एक जासूसी थ्रिलर है, जिसकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया जानकारी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है और इसमें नवीन कस्तूरिया मुख्य जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत को पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जानकारी मिलती है और फिर एक मिशन पर देश का टॉप एजेंट भेजा जाता है। इस मिशन में उसकी मदद करती हैं मौनी रॉय, जिनका किरदार रहस्यमयी लेकिन दमदार लगता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जिंदगी से प्रेरित है। मौनी रॉय इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रही हैं जो उनके अब तक के ग्लैमर और फैंटेसी रोल्स से बिल्कुल अलग है। सलाकार उनके करियर का एक नया मोड़ साबित हो सकती है।