वेब सीरीज ‘हंटर-2 टूटेगा नहीं, तोड़ेगा’ की स्क्रीन पर नजर आएंगे दो दिग्गज एक्टर

मुंबई । वेब सीरीज हंटर-2 टूटेगा नहीं, तोड़ेगा की स्क्रीन पर दो दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे । इस वेबसीरीज में एक्ट्रेस मजेल व्यास पूजा नाम का किरदार निभा रही हैं। मजेल ने हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान का एक खास अनुभव साझा किया, जो उनके लिए यादगार बन गया।

उन्होंने बताया कि जब वे थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस स्थिति में सुनील शेट्टी ने न सिर्फ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि उन्हें सुरक्षित जगह तक भी पहुंचाया। एक्ट्रेस मजेल ने कहा कि सुनील शेट्टी ने उस वक्त अपना खाना और पानी भी उनके साथ बांटा, जो उनकी विनम्रता और सादगी को दर्शाता है। एक्ट्रेस मजेल के अनुसार, सुनील शेट्टी गंभीर और गहराई से भरे कलाकार हैं और उनके साथ काम करना सीखने का एक शानदार मौका था। जबकि एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ अनुभव को मजेल ने मजेदार और ऊर्जावान बताया। उन्होंने कहा कि जैकी श्रॉफ के अभिनय में हमेशा एक सस्पेंस रहता है, जिससे सेट पर लगातार अलर्ट रहना पड़ता है। उनकी ‘भिडू’ वाली एनर्जी शूटिंग के माहौल को हमेशा हल्का और खुशनुमा बनाए रखती थी। जैकी श्रॉफ की सहजता और मस्ती भरे अंदाज़ ने मजेल को काफी प्रभावित किया।

एक्ट्रेस मजेल ने यह भी बताया कि दोनों खाने के शौकीन हैं और गुजराती कनेक्शन की वजह से उनकी दोस्ती और मजबूत हो गई। उन्होंने जैकी श्रॉफ को कुछ पारंपरिक गुजराती स्नैक्स भी चखाए, जो उन्हें काफी पसंद आए। इन दोनों कलाकारों के साथ काम को मजेल ने मास्टरक्लास की तरह बताया। उनका मानना है कि सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार्स से सबसे बड़ी सीख यही मिलती है कि जीवन में कितनी भी ऊंचाई क्यों न हासिल हो जाए, इंसान को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और सीखने की ललक कभी नहीं छोडऩी चाहिए।