नगर परिषद खजुराहो के सभाकक्ष में स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खजुराहो
 जिसमें निकाय के समस्त सफाई मित्रों को आयोजन में आमंत्रित किया गया एवं उनकी कठिनाइयों को जाना गया साथ ही शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार नवीन वाहनों के प्रशिक्षण ,मशीनों के प्रशिक्षण ,समय-समय पर चिकित्सीय जांच एवं उत्कृष्ट सफाई मित्रों को समय-समय पर सम्मानित किए जाने का उल्लेख किया गया ।

सफाई संरक्षक के द्वारा इस प्रकार बैठक में अपनी उत्सुकता  दिखाई गई।निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा उक्त आयोजन में   आमंत्रित सफाई मित्रो  आभार व्यक्त किया गया । 

उक्त पाठशाला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी , उपयंत्री विद्या सागर  मिश्रा , स्वच्छता  सहायक नोडल सुरेंद्र खरे , शोभराज , आदित्य , राजेश शिवहरे उपस्थित रहे । सफाई  मित्रों  में सेवक राम हरिजन , महेश हरिजन ,रमेश बाल्मिक, कैलाश बाल्मिक, करण बाल्मिक एवं अन्य सफाई मित्र के साथ साथ निकाय के ड्राइवर भी उपस्थित रहे।