इंदौर। इंदौर के कनाडिया क्षेत्र स्थित मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में शनिवार सुबह उद्योगपति चिराग जैन की उनके ही घर में उनके ही पार्टनर ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। वारदात के समय मृतक चिराग की पत्नी जिम गई हुई थीं और उनका आठ साल का बेटा सो रहा था। आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार चिराग जैन अपने परिवार के साथ कनाडिय़ा रोड स्थित मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में रहते थे। उनकी सांवेर रोड पर पाइप की फैक्ट्री है। उनका तिलक नगर निवासी बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बात करने के बहाने चिराग के घर पहुंचा। इसी दौरान चिराग और विवेक के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर हमला कर दिया। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सबूत के लिय खंगाल रही पुलिस
कनाडिया थाना टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 बजे के बीच की है। चिराग और आरोपी विवेक के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। आरोपी बिजनेस पार्टनर फरार है। आरोपी विवेक गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और सबूत के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
More Stories
त्यौहार पर खाने में मिलावट ! मिलावट खोरी मप्र देश में तीसरे नंबर पर
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच पर स्टे दिया
भोपाल में अक्टूबर 2025 तक आरंभ होगी मेट्रो ट्रेन