
कांग्रेस का सदन के भीतर-बाहर जमकर हंगामा, सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को भी विपक्ष के विधायकों ने सदन के भीतर-बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते कार्यवाही एक बार 10 मिनट और दूसरी बार आधे घंटे के लिए स्थगित करने पड़ी। इसके बाद भी विपक्ष ने हंगामा करना बंद नहीं किया तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
इसके पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही मंत्री विजय शाह विभागीय सवालों का जवाब देने सदन में पहुंचे, शाह को देखकर विपक्ष के विधायक भडक़ गए और उन्होंने ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ के नारे लगाने शुरू कर दिये। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में बहस हो गई। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बाहर आए कांग्रेस विधायकों ने गर्भ गृह में नारेबाजी जारी रखी। इसके बाद जब हंगामा नहीं रूका तो सदन की कार्यवाही भी बाद में दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर विजय शाह का मामला उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है वह ऐसी बात कैसे कर सकती है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही के लिए सदन से आग्रह करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा शुरू कराई। भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पढ़ा।
More Stories
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
हेमंत खंडेलवाल इसी पखवाड़े करेंगे अपनी टीम का ऐलान