बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘छोरी 2’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी नवंबर 2021 में अमेजॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुयी थी। यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को बेहद पसंद आयी। छोरी का सीक्वल बनाया गया है, जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गयी है। छोरी का निर्देशन कर चुके विशाल फुरिया ने ही फिल्म के सीक्वल छोरी 2 का निर्देशन किया है। इस फिल्म को टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान की भी अहम भूमिका है। छोरी 2 गुलशन कुमार और टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गयी है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और साइक प्रोडक्शन की इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जैक डेविस और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है।

More Stories
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस साझा किए