मुंबई
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्म पठान 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज होगी।
यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पठान में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभ्ज्ञायी थी। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। फिल्म पठान अब भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में रिलीज होने वाली है।फिल्म पठान पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे बांग्लादेश में रिलीज किया जाएगा।
इस बात की जानकारी फिल्म पठान के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ)की ओर से दी गई है। बांग्लादेश में फिल्म पठान की रिलीज पर खुशी व्यक्त करते हुए वाईआरएफ के नेल्सन डिसूजा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हैं कि दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली पठान को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा! पठान साल 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि बांग्लादेश में शाहरुख खान के जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यह फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज होगी।

More Stories
हाईकोर्ट में 30,000 करोड़ की वसीयत पर जंग, SC ने करिश्मा को भेजा नोटिस
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर