जतारा
जतारा एसडीएम अभिजीत सिंह के द्वारा बम्होरी कला कनेरा टीला नरेनी सहित कई ग्रामों में जाकर अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया साथ ही किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी फसल खराब हुई फसलों का उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा है कि एक टीम बनाकर प्रत्येक किसान के खेत में जाकर वह निरीक्षण करेगी और खराब हुई फसल का अनुपात लगाकर उस हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा आपको बता दें
कि टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जतारा एसडीएम अभिजीत सिंह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों की खराब फसलों का निरीक्षण किया जा रहा है वही किसानों के द्वारा अपनी समस्याएं एसडीएम को सुनाई जा रही हैं वहीं एसडीएम की द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन किसानों को दिया है

More Stories
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दूषित बयान पर बवाल, डॉ. मोहन यादव, हेमंत खण्डेलवाल सहित भाजपा नेतृत्व का तीखा पलटवार
मुरैना में नकली शराब प्लांट का भंडाफोड़, 600 लीटर स्प्रिट, राइफल और चार कारतूस बरामद
लिज्जत पापड़ : प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार