
नारायणपुर
जिला मुख्यालय में चर्च तोडफोड़ मामले में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा, इन सबके बीच सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष हीरा सिंह ने चर्च में हुए तोडफोड़ मामले से किनारा करते हुए उन्होने कहा कि हम किसी धर्म के प्रति इस तरह का अपराध के खिलाफ हैं, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। सरकार इस पर कार्रवाई करे, हमारे नाम का जो लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो, हमारे समाज का इसमें कोई हाथ नहीं है। हमारे कोई भी पदाधिकारी इसमें शामिल नहीं है, जो हमारे समाज का नाम लेकर तोडफोड़ कर रहे हैं, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सर्व आदिवासी समाज पर इल्जाम लगा रहे हैं, वह निंदनीय है, उन पर कड़ी कार्रवाई हो।
More Stories
शराब घोटाले के मामले में घिरे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे, घर पर पड़ा ईडी का छापा
छग विधानसभा में तीन अहम विधेयक पारित, निजी विश्वविद्यालय और भू-राजस्व कानूनों में संशोधन को मिली मंजूरी
राजभवन में मेघावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, राज्यपाल बोले- मनचाहे क्षेत्र में लगन और परिश्रम से बढ़ें आगे