January 18, 2026

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा राजेंद्र नायक मोहनगढ़ संवाददाता

टीकमगढ़
 कलेक्टर
जिला टीकमगढ़  सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन मे   अनुभागीय अधिकारी राजस्व डॉ अभिजीत सिंह जतारा द्वारा तहसीलदार मोहनगढ़ श्री नितिन राय के सहयोग से ग्राम पंचायत मॅडखेरा मैं लगभग 28 एकड़ शासकीय भूमि को भू माफियों के चंगुल से मुक्त करवी गई

कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि पर खड़ी फसल को कटवा कर कुर्क किया गया एवं भूमि को मुक्त कराया गया

कार्यवाही के दौरान मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल,  राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौजूद थे