सब इंजीनियर और ग्राम रोजगार सहायक ले रहे थे २५ हजार की घूस, ईओडब्ल्यू ने रंगे हाथों पकड़ा

भोपाल। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ) की जबलपुर टीम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर और ग्राम रोजगार सहायक को ६५ हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लालजी सोलंकी, निवासी ग्राम खिरखिरी, तहसील चौरई, जिला छिंदवाड़ा ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर में १५ जुलाई २०२५ को लिखित शिकायत करते हुए बताया की उसके भाई की पत्नी आरती वर्मा ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच है। ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत में नाली निर्माण एवं सडक़ निर्माण के कार्य के निरीक्षण और काम पूरा हो जाने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उसके भाई की सरपंच पत्नी आरती वर्मा से सब इंजीनियर नीरज डेहरिया पिता जीएल डेहरिया, जनपद पंचायत चौरई, जिला छिंदवाड़ा रिश्वत के रुप में ५० हजार और ग्राम रोजगार सहायक, आशीष शर्मा पिता विजय शर्मा, ग्राम पंचायत खिरखिरी, जनपद पंचायत चौरई, जिला छिंदवाड़ा १५ हजार की रिश्वत की मांग कर रहे है। अपनी शिकायत में फरियादी ने रिश्वत मांग रहे दोनो अधिकारियों को पकड़वाने की बात कही हैं। शुरुआती जॉच में रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाये जाने पर टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोचने के लिये जाल बिछाया। टीम ने रिश्वत की रकम देने के लिये फरियादी की दोनो से बात करवाई और आरोपियो ने पहली किस्त के रुप में उसे २५ हजार रुपये लेकर आने को कहा। आरोपियों को पकडऩे के लिये ईओडब्ल्यू की दो टीमें बनाई गई। शुक्रवार को जैसे ही फरियादी से आरोपी सब इंजीनियर नीरज डेहरिया ने २५ हजार और आरोपी ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने ५ हजार की रकम अपने कब्जे में ली। तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर की टीमों ने दोनों को एक ही स्थान पर रंगे हांथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों से ली गई घूस की रकम जप्त कर आगे की कार्यवाही की गई है।