मुंबई
राजश्री प्रोडक्शन और जिओ स्टूडियो के बैनर तले बन रही फिल्म दोनों का पोस्टर रिलीज हो गया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए, राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड ने अपनी 59वीं फिल्म दोनों की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के पुत्र अवनीश एस. बड़जात्या कर रहे हैं। फिल्म दोनों का पोस्टर रिलीज हो गया है।
इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी। उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ये एक नई शुरुआत की शुरूआत है।
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।

More Stories
तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार
दुल्हन बनेंगी ‘तारक मेहता’ की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? मुनमुन दत्ता ने किया खुलासा
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका