
मुंबई । बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह खुलासा किया है कि उनकी बेटी उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं। बेटी मुझे जमीन पर रखती है। एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया कि मैं अपनी बेटी से बहुत जुड़ा हुआ हूं। कभी-कभी मैं उस पर गुस्सा करता हूं, लेकिन वह मुझे बेहद प्यारी है। वह दुबई में पढ़ाई करती है और बहुत ही साफ-साफ बोलने वाली है। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उसका पिता एक बड़ा एक्टर है। वह दो मिनट में मेरी आलोचना कर देती है। यही वजह है कि वह मुझे जमीन से जुड़े रहने की याद दिलाती है। उसने मेरी कई फिल्में तक नहीं देखी हैं।
नवाजुद्दीन ने यह भी स्वीकार किया कि परिवार और प्रोफेशन के बीच संतुलन साधना हमेशा उनके लिए कठिन रहा है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को समझना जरूरी है, लेकिन हर कोई इसमें सफल नहीं हो पाता। जब कोई पूरी तरह प्रोफेशन और क्रिएटिविटी में डूब जाता है तो पारिवारिक मामलों में कमजोर पड़ जाता है। यही मेरी भी कमजोरी है। मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के मामले में अक्सर पीछे रह जाता हूं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में आलिया सिद्दीकी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं बेटी शोरा और बेटा यानी।
नवाजुद्दीन का यह खुलासा फैंस के लिए चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन यह भी साबित करता है कि उनके परिवार, खासकर उनकी बेटी, उन्हें हमेशा सच्चाई का आईना दिखाने का काम करती है। यही ईमानदारी उन्हें एक कलाकार के साथ-साथ एक पिता के रूप में भी खास बनाती है। बता दें कि बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
More Stories
सबको गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे
‘कमीने’…ने मेरी जिंदगी बदल दी! शुक्रिया विशाल सर
अमिताभ से डॉक्टर बोले- बैठकर पहनें पजामा नहीं तो…