
लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित, उच्च सदन भी हुआ बाधित
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामेदार रहा। सत्र के 10वें दिन शुक्रवार को भी दोनों ही सदनों में विपक्ष ने एसआईआर को लेकर खूब हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही शुरु हुई, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने शांति बनाए रखने की बात कही। लेकिन जब हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसी तरह राज्यसभा में भी हंगामे के चलते कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने एसआईआर को लेकर सदन में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जनता ने आपको मौका दिया है, इसे यूं मत गंवाइये। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन जब हंगामा शांत होता हुआ नहीं दिखा तो सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इस प्रकार सदन की कार्यवाही शुरु होती ही हंगामे की भेंट चढ़ गई।
इसी तरह राज्यसभा में भी एसआईआर मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सदन में हंगामे के बीच विपक्ष ने ‘वोट चोरी मत करो के नारे लगाए’। विपक्ष के हंगामे के चलते उच्च सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल विपक्ष की मांग है कि एसआईआर पर सदन में चर्चा की जाए, जिसे लेकर वह लगातार हंगामा कर रहा है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उच्च सदन में कार्य स्थगन नोटिस पेश कर अमेरिकी ट्रेरिफ पर चर्चा की मांग की है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा
मालेगांव ब्लास्ट : योगी और भागवत को भी फंसाने की थी साजिश
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 21 अगस्त तक भरे जायेंगे नामांकन