
भोपाल। मप्र विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे शुरू हुई। सदन में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधाससभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक गिरगिट का कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में नारेबाजी पर रोक लगाने को लेकर कहा कि जो परंपराएं हैं, वो सत्र में देखने को मिलेगी। बीजेपी ओबीसी का वोट चाहती है, लेकिन हक देना नहीं चाहती है। प्रदेश में किसानों को हक नहीं मिल रहा है। आदिवासी, दलित पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। इसके पहले सीएम डॉ. मोहन यादव भी विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।
दिवंगत नेताओं, पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
सदन के अंदर मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, सरदार सुखदेव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रुपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार, लोक कलाकार रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा सदस्यों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और पर्यटकों समेत 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार (29 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
More Stories
आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे सनातन को
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड