बम्होरी
नव साक्षरता अभियान के तहत रविवार दिनांक 05/03/2023 को जन शिक्षा केंद्र मोहनगढ़ /अचर्रा की बैठक संकुल केंद्र मोहनगढ़ पर 19 मार्च 2023 को होने वाली नवसाक्षर परीक्षा के संबंध में बैठक जिसमें जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर, जिला समन्वयक बलराम चतुर्वेदी, महिपाल सिंह बुंदेला बीआरसीसी जतारा, हमीद खान बीएसी जतारा, विकासखंड सह समन्वयक राकेश साहू, स्नेह कुमार नायक जन शिक्षा केंद्र मोहनगढ़ सह समन्वयक नरेंद्र सिंह लोधी, अचर्रा सह समन्वयक राकेश कुमार रैकवार एवं समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक में नवसाक्षर परीक्षा के संबंध में चर्चा और कार्ययोजना तैयार की गई है।

More Stories
गैस पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टिमरनी में बच्चों द्वारा खोली गई पुस्तकालय, डॉ. श्रीकांत गंगवार ने किया उद्घाटन
स्लॉटर हाउस अफसरों की मेहरबानी और सिस्टम की छांव में पनपा असलम चमड़ा का साम्राज्य