आगर मालवा
आगर-मालवा में शनिवार को एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारकर 31 किलो 250 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की थी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। 3 दिन की जांच में फैक्ट्री को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बाहर से यह जगह “तीर्थ हर्बल फार्म एंड नर्सरी” के नाम से संचालित हो रही थी। फैक्ट्री का एमएसएमई रजिस्ट्रेशन इंदौर में पाया गया है।
10 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स मिली
अधिकारियों ने बताया कि करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ यहां मिला है। कई कैमिकल और उपकरण भी जब्त किये गये हैं जो एमडी ड्रग बनाने में उपयोग किया जाते थे। छापामार कार्रवाई आगर जिले के ग्राम आमला स्थित तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी में की गई।
मुखबिर से मिली थी सूचना
अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त हर्बल फार्म हाउस नर्सरी में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। सूचना मिली थी कि शनिवार को माल की सप्लाई होनी है, जिस पर टीम शनिवार सुबह करीब चार बजे से नर्सरी के आसपास घेराबंदी कर निगरानी करती रही। जब कोई वाहन या व्यक्ति माल लेने नहीं पहुंचा तो सुबह करीब 10 बजे टीम ने नर्सरी के अंदर प्रवेश कर छापामार कार्रवाई की।
क्या-क्या मिला
मध्यप्रदेश इकाई से अधीक्षक मुकेश खत्री ने बताया कि छापे के दौरान पौधों की नर्सरी के भीतर अवैध केमिकल लैब संचालित मिली। जहां नशीले पदार्थों का निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई में 31.5 किलोग्राम मैफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) 600 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के केमिकल, नशीले पदार्थ निर्माण में उपयोग होने वाली मशीनें एवं लैब इक्विपमेंट बरामद कर जब्त किए गए। कार्रवाई अभी भी जारी है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही की गई है।
नर्सरी के अंदर मिले कर्मचारी
टीम ने नर्सरी में कार्यरत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि संगठित नेटवर्क के तहत संचालित किया जा रहा था और इसके तार अन्य जिलों एवं राज्यों से जुड़े होने की आशंका है। टीम जांच कर रही है कि फार्म हाउस का मालिक कौन है और उसकी भूमिका क्या रही।
सीबीएन अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और संलिप्त पाए जाने पर फार्म हाउस संचालक सहित सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उद्योग विभाग में 29 जून 2024 को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के रूप में दर्ज कराया गया था। दस्तावेजों में प्लांट की लोकेशन इंदौर के नासिया रोड की बताई गई थी, जबकि हकीकत में फैक्ट्री 145 किमी दूर आगर-मालवा में संचालित थी। रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर संदीप पोखरना और अभय पोखरना के नाम पर दर्ज हैं।
2 किमी कच्ची सड़क से जाता है फैक्ट्री का रास्ता यह फैक्ट्री आगर-मालवा से करीब 25 किलोमीटर दूर झालावाड़-कोटा रोड पर स्थित है। हनुमान मंदिर और एक क्रेशर के पास से जंगल के अंदर जाने वाला रास्ता करीब दो किलोमीटर तक कच्ची सड़क से होकर जाता है। यहीं पर तीन एकड़ में फैली नर्सरी बनी हुई है। बाहर “तीर्थ हर्बल फार्म एंड नर्सरी” का बोर्ड लगा है और चारों ओर तारों की फेंसिंग की गई है। आसपास किसानों की खेती की जमीन है।
फैक्ट्री के कर्ता-धर्ता इंदौर के बताए जा रहे हैं। कागजों में अनिल, अभय और संदीप पोखरना सहित उनके परिजनों के नाम जुड़े हैं। इसके अलावा कालूराम रातड़िया, उसकी पत्नी आरती रातड़िया और उनके करीबी लोगों के नाम भी सामने आए हैं। नर्सरी का बैंक खाता इंदौर के परदेशीपुरा स्थित एक बैंक में है। दस्तावेजों में इसे पौधों और फूलों के थोक व्यापार के रूप में दर्ज कराया गया था।
लैब भी मिली, बाउंड्री पर करंट
नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी के दौरान परिसर के भीतर एमडी ड्रग बनाने की पूरी लैब मिली। बाउंड्री पर करंट प्रवाहित किया जाता था और सुरक्षा व्यवस्था किसी औद्योगिक इकाई जैसी थी। जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री मंदसौर-राजस्थान के देवलजी नेटवर्क से जुड़ी हुई है।
दूसरी बार मंदसौर से जुड़े तार
यह दूसरा मामला है, जब ड्रग फैक्ट्री के तार मंदसौर से जुड़े मिले हैं। इससे पहले 6 अक्टूबर को भोपाल में पकड़ी गई 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग फैक्ट्री में मंदसौर निवासी हरीश आंजना का नाम सामने आया था। पूछताछ में उसने शोएब लाला को पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया था। आगर-मालवा मामले में पकड़े गए धारासिंह और प्रहलाद सिंह के तार भी मंदसौर के बड़े तस्कर गब्बू से जुड़े पाए गए हैं। गब्बू से अलग होने के बाद दोनों ने अपना अलग नेटवर्क खड़ा किया, हालांकि ग्राहक पुराने ही बने रहे। दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी कुशाल सिंह ने पूछताछ में कबूल किया है कि धारासिंह के जरिए एमडी ड्रग देवलजी के जमशेद उर्फ सेठ लाला पठान तक पहुंचाई जानी थी। इससे पहले 21 अक्टूबर को गरोठ में नेटवर्क का एक कनेक्शन पकड़ा गया था, जो 1.50 लाख रुपए की एमडी ड्रग से जुड़ा था।
मादक पदार्थों की तस्करी का रिकॉर्ड
नर्सरी के संचालक कालूराम रातड़िया के नाम पर मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। 2 मार्च 2010 को कालूराम पिता लक्ष्मीनारायण रातड़िया पर हरियाणा में कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की धारा 15 और 29 के तहत केस दर्ज किया था। कालूराम रातड़िया और उसकी पत्नी आरती रातड़िया के खिलाफ कई केस दर्ज हैं।
करोड़ों माल जब्त
कार्रवाई करने वाली टीम में 25 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. जब्त की गई एमडी ड्रग और अन्य सामग्री की बाजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं कि इतनी बड़ी ड्रग फैक्ट्री लंबे समय तक कैसे संचालित होती रही और पुलिस को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी. फिलहाल केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई जारी है और पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. आने वाले समय में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही हैं.
मारपीट, जान से मारने की धमकी का भी केस
फरवरी 2019ः घर में घुसकर हमला, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कालूराम और उसके भाई सुरेश समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
अप्रैल 2019: आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जान से मारने की धमकी देने के मामले में कालूराम समेत 5 आरोपी बनाए गए थे।
जून 2023: दलित के साथ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसमें कालूराम, उसकी पत्नी आरती के साथ एक अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।
जून 2023: चोरी, संपत्ति को नुकसान, अतिक्रमण के मामले में कालूराम पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

More Stories
आदिवासियों का अलग धर्म कोड देश की ज़रूरत, मप्र के डेढ़ करोड़ आदिवासी मिलकर उठाएं अधिकार की आवाज़ : उमंग सिंघार
राज्य सरकार एआई को नागरिक केंद्रित, पारदर्शी और कुशल शासन की आधारशिला के रूप में कर रही है स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्य प्रदेश सरकार की पहल: आदिवासी छात्रों को UPPSC और PSC की तैयारी करवाएगी, मंत्री शाह का ऐलान