मुंबई
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने आते ही बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया है। थिएटर्स में चल रही हालिया रिलीज फिल्में गिरते- पड़ते अपनी लागत निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन KKBKKJ आते ही सबकी छुट्टी करने पर उतारू हो गई है। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का फैंस पिछले एक साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भाईजान ने भी समझदारी दिखाई और ईद जैसे बड़े फेस्टिवल पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया। फैंस ने भी अच्छी ओपनिंग देकर सलमान खान की ईद को स्पेशल बना दिया किसी का भाई किसी की जान थिएटर्स में आते ही छा गई है।
21 अप्रैल को रिलीज हुई KKBKKJ ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त जंप आया। इसके साथ ही शनिवार को KKBKKJ ने देशभर में 25.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। अब किसी का भाई किसी की जान का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान की फिल्म ने पहले वीकेंड पर निराश ना करते हुए अच्छा कलेक्शन किया। KKBKKJ ने रविवार को लगभग 25.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स आफिस पर तीन दिनों में 67.31 की कुल कमाई कर ली है।

More Stories
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस साझा किए