
नई दिल्ली
भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जिन्हें क्रिकेट के गलियारों में लोग किंग कोहली या फिर रन मशीन के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। जी हां, आज ही के दिन 2008 में विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगमन हुआ था। किंग कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने के मौके पर एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह जाएगा। अपनी फिटनेस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर विराट कोहली अभी तक क्रिकटे की 22 गज की पिच पर 500 से अधिक किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं।
जी हां, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक जो अपने रन बनाए हैं उनमें से अगर बाउंड्री को निकाल दिया जाए तो बाकी बचे 13,748 रन उन्होंने लगभग 277 किलोमीटर भाग कर बनाए हैं। वहीं अपने साथी खिलाड़ियों के लिए 11,606 रन दौड़ते हुए उन्होंने विकेट के बीच लगभग 233 किलोमीटर की दौड़ लगाई है। इन दोनों का टोटल करें तो किंग कोहली अभी तक 22 गज की पिच पर तकरीबन 510 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं। इसके अलावा मैदान पर फील्डिंग के दौरान उनकी दौड़ और मैदान के बाहर जिम में बहाए पसीने का काउंट अलग है।
वहीं विराट कोहली के करियर की बात करें तो, अभी तक सभी फॉर्मेट में खेले 501 मुकाबलों में उनके बल्ले से 25,582 रन निकले हैं। इस दौरान उनके नाम 76 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे पायदान पर हैं।
विराट कोहली के अन्य रिकॉर्ड्स की बात करें तो उनके डेब्यू के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा दोहरे शतक, सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और यहां तक की सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के मामले में अन्य खिलाड़ी काफी पीछे हैं।
More Stories
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा-बेंगलुरू का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं था
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हुआ आगाज, अभिषेक-नायर की जोड़ी क्रीज पर
रजत पाटीदार ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये IPL रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने