January 17, 2026

करीना कपूर और कियारा आडवाणी फिर से साथ करेंगी काम

मुंबई।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और कियारा आडवाणी फिर से एक फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं। करीना और करीना ने फिल्म ह्यगुड न्यूजह्ण में साथ में काम किया था। चर्चा है कि करीना और कियारा फिर से साथ में काम करने जा रही है। बताया जा रहा है कि करीना और कियारा ने अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली निर्देशित फिल्म के लिए साइन अप किया है, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जायेगा।यदि सबकुछ सही रहा तो करीना और कियारा फिर से साथ नजर आयेगी।