खजुराहो
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर आज श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो से भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजित कर नगर परिक्रमा की गई जिसमें सकल जैन समाज जिसमें बच्चे, बूढ़े , महिला व पुरुष सभी सम्मिलित रहे ।
रैली का शुभारंभ श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, थाना, बस स्टैंड, पहिल वाटिका होते हुए नंदी चौराहा पहुंची जहां पर श्री राम सेवा समिति व मतंगेश्वर सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्प वर्षा वा जलपान करा कर स्वागत किया गया
तत्पश्चात राधा रानी मार्केट में खजुराहो व्यापारी संघ के द्वारा धार्मिक यात्रा रैली में सम्मिलित सकल जैन समाज पर पुष्प वर्षा कर वह उन्हें ठंडा पेय पदार्थ एवं फल देकर स्वागत किया गया, रैली में जैन समाज के राकेश जैन के द्वारा स्वागत कर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धार्मिक यात्रा के संदर्भ में भी प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम का समापन सेवा ग्राम स्थित जैन मंदिर में हुआ ।

More Stories
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दूषित बयान पर बवाल, डॉ. मोहन यादव, हेमंत खण्डेलवाल सहित भाजपा नेतृत्व का तीखा पलटवार
मुरैना में नकली शराब प्लांट का भंडाफोड़, 600 लीटर स्प्रिट, राइफल और चार कारतूस बरामद
लिज्जत पापड़ : प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार