इस्कॉन मंदिर के रेस्त्रां में युवक ने चिकन खाया, बादशाह बोले- वो चप्पलों का भूखा था

मुंबई। इस्कॉन के मंदिर में बने रेस्त्रां में एक युवक आता है और पूछता है कि ये होटल वीगन है। मौजूद स्टाप ने कहा हां, यहां प्याज और लहसुन भी नहीं मिलता है। इसता सुनते ही युवक आग बवूला हो गया और उसने केएफसी का एक डिब्बा निकाला और चिकन खाना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर रैपर बादशाह ने कहा कि वो चप्पलों का भूखा था। इंस्टाग्राम पर लोग इस हरकत की खूब निंदा कर रहे हैं और अब रैपर बादशाह ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह शख्स असल में चिकन का नहीं बल्कि चप्पलों का भूखा था। वीडियो लंदन का बताया जा रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकन-ब्रिटिश शख्स जानबूझकर इस्कॉन के गोविंद रेस्त्रां में घुसता है और पूछता है- क्या यह एक वीगन रेस्त्रां है? रेस्त्रां में बैठे लोग इस शख्स को कहते हैं कि तुम इस तरह से दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। यह ठीक नहीं है। वीडियो पर अब बादशाह ने प्रतिक्रिया दी है और लिखा, शायद चिकन भी इस घटना पर शर्मिंदा हुआ होगा। यह भाई चिकन का नहीं मुंह पर कुछ चप्पलें खाने का भूखा था। असली ताकत उन चीजों की इज्जत करने में है, जो आपकी समझ में नहीं आती हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहुत थू-थू हो रही है। लोग इसे हिंदू धर्म की आस्था और विश्वास पर हमला बता रहे हैं। कई लोगों ने इस शख्स पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जाते-जाते यह शख्स वहां से स्टाफ को भी यह चिकन खाने का ऑफर करता है। वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा- क्या आप यही सेम हरकत किसी मुस्लिम रेस्त्रां में जाकर कर सकते हैं? सुअर का मीट लेकर जाएंगे और उन्हें खाने के लिए ऑफर करेंगे? आपको नतीजे फौरन ही देखने को मिल जाएंगे। आपको पता है कि दुनिया भर में आक्रोश देखने को मिलेगा। बस क्योंकि यह हिंदुओं के साथ हुआ है, इसलिए किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी तरह के ढेरों रिएक्शन लोगों ने इस वीडियो पर दिए हैं।