चीन के इस रेस्टोरेंट में जानवरों के साथ चाय पीते हैं लोग

बीजिंग। सोशल मीडिया पर चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन शहर में स्थित ‘वानहुई रेस्टोरेंट’ के वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग लामा, कछुए और हिरन जैसे जानवरों के साथ चाय पीते और तस्वीरें खिंचवाते नजर आते हैं। यह रेस्टोरेंट जून में खोला गया था और अब हर दिन केवल 20 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। एक टिकट की कीमत करीब 12,500 रुपये है, जिसमें चार कोर्स वाला मील और जानवरों के साथ समय बिताने का मौका शामिल है।

रेस्टोरेंट मालिकों ने इसे एक नया ‘टीटाइम एक्सपीरियंस’ बताया है, लेकिन यह अनुभव अब विवादों में घिर गया है। कई लोग इस रेस्टोरेंट की आलोचना कर रहे हैं और जानवरों को इस तरह मनोरंजन का साधन बनाए जाने को अनुचित ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो और वीचैट पर हजारों यूजर्स ने चिंता जताई है कि इतनी कम उम्र के शेर के बच्चों को लगातार लोगों के संपर्क में रखना उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति के लिए हानिकारक हो सकता है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि इन जानवरों की देखभाल कैसी हो रही है? क्या उन्हें पर्याप्त आराम, भोजन और चिकित्सा मिल रही है?

एक यूजऱ ने नाराजग़ी जताते हुए लिखा कि यह सिर्फ अमीरों की विलासिता है, जबकि आम आदमी को तो सामान्य चाय तक नसीब नहीं होती। यह पहली बार नहीं है जब चीन में जानवरों को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने पर सवाल उठे हैं। कुछ समय पहले चोंगकिंग के एक होटल ने ‘रेड पांडा वेक-अप सर्विस’ शुरू की थी, जिसमें रेड पांडा मेहमानों को जगाते थे। उस होटल के खिलाफ बाद में जांच शुरू की गई थी।