
मुंबई
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के 2 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत उत्तर प्रदेश के रहने वाले रोलओवर कंटेस्टेंट सुमित यादव के साथ हुई। सुमित 14 साल से 'केबीसी' में आने का सपना देख रहे थे और जब यह पूरा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पर वह 12 लाख 50 हजार की रकम के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए। वो सवाल और उसका जवाब क्या था, यहां बता रहे हैं।
सुमित यादव ने गेम खेलने से पहले होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा कि शो में आने के चक्कर में वह रातभर सो नहीं सके। इसके बाद अमिताभ ने सुमित के साथ खेल की शुरुआत की।
सुमित ने 80 हजार के सवाल के लिए 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। जब एक लाख 60 हजार रुपये का सवाल आया, तो उन्हें 'दुगनास्त्र' की पावर मिल गई और बोनस अमाउंट जीता। सुमित ने कहा कि इन पैसों से वह मां को वैष्णो देवी भेजेंगे।
सुमित यादव दी गई लाइफलाइनों के इस्तेमाल से 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल तक जा पहुंचे। इस सवाल तक उनके पास दो लाइफलाइन बची थीं। यह सवाल था- महाभारत के अनुसार, इनमें से किसने भीम को वह पेय पदार्थ उपलब्ध कराया था जो उन्हें एक हजार हाथियों की ताकत देता था?
सुमित यादव ने पहले 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। फिर काफी देर तक सोचते रहे और आखिरी बची लाइफलाइन 'डबल डिप' भी यूज कर ली। इसके बाद उन्होंने पहले ऑप्शन B) भगवान वरुण चुना और फिर बदलकर A)देवी गंगा चुना। लेकिन दोनों की जवाब गलत निकले। इस तरह सुमित यादव सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत पाए।
More Stories
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी मामले में तगड़ा झटका लगा, जमानत की खारिज
एआर रहमान एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में आए, ‘शिव स्तुति’ धुन चोरी का आरोप, 2 करोड़ का जुर्माना
‘मिशन: इम्पॉसिबल’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सबसे पहले भारत में होगी रिलीज