
ओडिशा
देशभर में हनुमान जयंती का त्यौहार हर साल की तरह ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भक्तगणों में ही सवेरे तड़के से ही हनुमान जयंती के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों में सवेरे से ही हनुमान लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ है।
रेत से बनाई भगवान हनुमान की खूबसूरत मूर्ति
हनुमान जयंती के शुभ अवसर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर भगवान हनुमान की बेहद ही खूबसूरत रेत की कलाकृति बनाई है। उन्होंने रेत के माध्यम से ही भगवान हनुमान को बेहद ही अनोखे रूप में उकेरा है। वहीं, उन्होंने कलाकृति में कुछ रंग भर कर उसे और खूबसूरत बना दिया है। हनुमान जयंती के अवसर पर देश भर में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
More Stories
फिलीपींस राष्ट्रपति मार्कोस भारत दौरे पर, मजबूत होंगे रक्षा-व्यापार संबंध
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, शोक में झारखंड
अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा नहीं कहेंगे-राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत