
नई दिल्ली
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि कोलकाता देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है और सीएम बनर्जी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। आजाद विश्व यूनानी दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता में थे। उन्होंने कहा, 'मैं कोलकाता को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बनाने के लिए ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं।'
आजाद ने कहा, 'मैं पिछले 45 साल से कोलकाता आ रहा हूं और तब मैं कांग्रेस यूथ के साथ था। उस समय कलकत्ता सबसे गंदे शहरों में से एक था। आज यह (कोलकाता) बदल गया है और इसका श्रेय ममता बनर्जी, नगर निगम और नगरसेवकों को जाता है।' इस दौरान उन्होंने राज्य के हेल्थ सिस्टम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोलकाता में देश का सबसे अच्छा स्वास्थ्य ढांचा है।
'यातायात व्यवस्था कोलकाता में अनुशासित'
गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत की सबसे अनुशासित यातायात व्यवस्था कोलकाता में है और इसका भी श्रेय मुख्यमंत्री और यातायात पुलिस को जाना चाहिए। मैंने चिकित्सकों से बात की और महसूस किया कि शहर का स्वास्थ्य ढांचा भी भारत में सबसे अच्छा है।' इससे पहले बुधवार को आजाद ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को उसके अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मकान और छोटी दुकानें गिरायी गईं तो हड़ताल व पथराव की संस्कृति की वापसी हो सकती है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान से भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग यह सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को रिश्वत दे रहे हैं कि उनके नाम उन लोगों की सूची में नहीं आए, जिन्होंने सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है। आजाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को गरीब लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने देने का आश्वासन देने को लेकर धन्यवाद दिया, लेकिन मांग की है कि त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए सरकारी आदेश जारी किया जाना चाहिए।
More Stories
गुजरात: कांग्रेस का AAP संग गठबंधन से इनकार, अकेले लड़ेगी उपचुनाव
कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा-उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति और राज्यपाल के बारे में पता होना चाहिए
हिमाचल प्रदेश और झारखंड की सरकारों के नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा