मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सुखी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुखी’ का ऐलान कर दिया है। शिल्पा ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म सुखी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में शिल्पा एक घुड़सवार के रोल में नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी के अलावा सुखी के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में अमित साध और कुशा कपिला भी है।
इस पोस्टर के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है कि,ये कहानी है मेरी, आपकी,हम सबकी, मिलिए आपकी ही जैसी सुखप्रीत कालरा यानी कि सुखी से और आइए मेरी दुनिया में, 22 सितंबर से सिर्फ सिनेमाघरों में। सोनल जोशी ने फिल्म सुखी का निर्देशन किया है। फिल्म का लेखन राधिका आनंद ने किया है, जबकि स्क्रीनप्ले पालोमी दत्ता का है। ‘सुखी’ 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

More Stories
तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार
दुल्हन बनेंगी ‘तारक मेहता’ की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? मुनमुन दत्ता ने किया खुलासा
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका