ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत हुई फसल नुकसान का मुहावजा दे सरकार किरण अहिरवार
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के ग्राम कनेरा, मोथी, गन्धर्वगज, टीला नरैनी मे प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने किसानों से मुलाकात कर खेतों मे जाकर फसलों को देखा।
कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने कहा कि आज किसान परेशान है।ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत हुई फसल नुकसान का सभी किसानों के फसलों का आंकलन कर सरकार जल्द से जल्द मुहावजा राशि दे। किसानो ने कहाँ कि अभी हवा हवाई का काम अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कर रहे है । किसान 1 एकड़ में 20000 हजार रुपये की लागत लगाता है और कमाते है 40000 हजार रूपये, यानि पांच हजार महीने और इस ओलावृष्टि से हुई फसल उल्टा किसान घर से लगायेगा और खेतों की सफाई करेगा।
किसान भाई कहता है कि मुंह देखी इस सरकार मे हो रहा है।
किरण अहिरवार ने कहा कि मैने खेतों में जाकर फसल को देखा की राई तो आधी खत्म हो गई और गेहूं पूरी तरह से पसर गयें और जो बचा है वो दाने काले पड जायेंगे। गाँव में भ्रमण के दौरान जिला सचिव सुरेश रजक बम्हौरी कला, रविन्द्र कुशवाहा, सोनू अहिरवार, रामकिसन पाल, बालाराम प्रजापति, मनोहर यादव, अवधेश यादव और किसानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपास्थित रहे।

More Stories
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दूषित बयान पर बवाल, डॉ. मोहन यादव, हेमंत खण्डेलवाल सहित भाजपा नेतृत्व का तीखा पलटवार
मुरैना में नकली शराब प्लांट का भंडाफोड़, 600 लीटर स्प्रिट, राइफल और चार कारतूस बरामद
लिज्जत पापड़ : प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार