
ग्वालियर
ग्वालियर में हिंदूवादी छवि के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह को किसी ने लेटर भेजकर धमकाया है। समीधा माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्हें डाक के जरिए लेटा मिला है। लेटर में धमकाने वाले ने लिखा है- तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता (जयभान सिंह पवैया) को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा। शनिवार को ग्वालियर के जनकगंज थाने में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है। चिट्ठी भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
More Stories
आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे सनातन को
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड