
सीहोर में सड़क, आवास और स्वच्छता मिशन की गतिविधियों का किया निरीक्षण
भोपाल
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने गुरूवार को सीहोर जिले में सीहोर, आष्टा और कोठरी नगरों का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कायाकल्प अभियान में निर्मित की जा रही सड़कों का मुआयना भी किया। आयुक्त ने आष्टा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बीएलसी घटक अन्तर्गत निर्मित किए जा रहे आवासों में आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कोठरी नगर परिषद कार्यालय और पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी को परियोजना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने सीहोर में निर्माणाधीन एमआरएफ प्लांट का जायजा भी लिया। आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, संयुक्त संचालक सुरेश बेलिया, अधीक्षण यंत्री अलोक चौकसे, परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह सहित संबंधित निकायों के अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद मौजूद रहे।
More Stories
आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे सनातन को
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड