
28 जुलाई को एसआईटी को सुप्रीम कोर्ट में पेश करनी है स्टेटस रिपोर्ट
भोपाल/जबलपुर। आपरेशन सिंदूर की नायक कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे मप्र के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने पूछताछ की है। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट (स्थिति रिपोर्ट) सुप्रीम कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले मंत्री शाह से एसआईटी ने उनके बयान दर्ज किए हैं।
सूत्रों के अनुसार मंत्री विजय शाह को 19 जुलाई को एसआईटी ने जबलपुर बुलाया था। मंत्री से करीब 25 मिनट तक एसआईटी ने बयान दर्ज किए। इस दौरान एसआईटी की ओर से किए गए। एसआईटी टीम ने मंत्री से महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम के घटना क्रम को लेकर सवाल-जवाब किए।
वीडियो की जांच करा रही एसआईटी
एसआईटी ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले के वीडियो को जांच के लिए भेजा था। वीडियो की जांच रिपोर्ट में आए तथ्यों को भी एसआईटी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दर्ज करेगी।
मंत्री ने क्या विवादित बयान दिया था
मंत्री विजय शाह ने गत 11 मई 25 को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। मंत्री शाह ने आगे कहा कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।
More Stories
आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे सनातन को
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड