भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 40वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट बॉल चेंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी एन. सोनिया तथा सिल्वर मेडल जीतने वाली कुमारी श्रेयसी कटियार के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में चंपा, सारिका इंडिका और शहतूत के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी निशिका ठाकुर ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ विजेता बालिकाओं के कोच विजय तथा कुमारी एन. सोनिया के पिता सुब्रमण्यम तथा माता श्रीमती अनीता ने भी पौध-रोपण किया। विनय नागमल, अजय साहू, सुसलोनी भी पौध-रोपण में साथ थी। बंसल न्यूज के मनोहर सिंह ठाकुर के साथ श्रीमती वर्षा ठाकुर और प्रबल ठाकुर ने भी पौधे लगाए।

More Stories
स्लॉटर हाउस अफसरों की मेहरबानी और सिस्टम की छांव में पनपा असलम चमड़ा का साम्राज्य
जबलपुर में RTE के तहत गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, ईओडब्ल्यू की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
फिर चर्चा में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री, CM मोहन यादव ने किया दौरा