भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, करंज और बादाम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुमुस्कान हीरानंदानी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके परिजन सुदीपा हीरानंदानी, सुजूही हीरानंदानी और नीरज हीरानंदानी साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालक शिवांश ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। सुमोनिका, सुरूचि, सुभावनी तथा अनिल तिवारी और अन्वेष साथ थे।
मुख्यमंत्री चौहान का राज्य युवा नीति लागू करने के लिए आभार मानते हुए तुषारधर द्विवेदी ने पौध-रोपण किया। सर्वदेव कुमार सिंह चौहान और संदीप द्विवेदी, पुष्पराज सिंह चौहान, डॉ. विभोर जैन साथ थे।

More Stories
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दूषित बयान पर बवाल, डॉ. मोहन यादव, हेमंत खण्डेलवाल सहित भाजपा नेतृत्व का तीखा पलटवार
मुरैना में नकली शराब प्लांट का भंडाफोड़, 600 लीटर स्प्रिट, राइफल और चार कारतूस बरामद
लिज्जत पापड़ : प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार