भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, कचनार और जामुन के पौधे लगाए। विधायक शिशुपाल यादव, स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल सहित सर्वमनोहर लिम्बोदिया, संजीव श्रीवास्तव, आकाश चौकसे, विवान सिंह और आशीष रघुवंशी साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालक देवांश खत्री ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालिका रिदिमा, अनाया और उनके माता-पिता हिमांशु गुप्ता तथा श्रीमती लक्की गुप्ता ने भी पौध-रोपण किया। सतना चित्रकूट के आशीष सिंह और शिवम साहू भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान को स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के सदस्यों ने वृक्षारोपण पट्टिकाएँ भी भेंट की।

More Stories
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के दूषित बयान पर बवाल, डॉ. मोहन यादव, हेमंत खण्डेलवाल सहित भाजपा नेतृत्व का तीखा पलटवार
मुरैना में नकली शराब प्लांट का भंडाफोड़, 600 लीटर स्प्रिट, राइफल और चार कारतूस बरामद
लिज्जत पापड़ : प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार