
बड़वानी
जिले में 28 फरवरी से चल रहे भौंगर्या पर्व के तहत रविवार को बड़वानी नगर में भौंगर्या हाट बाजार में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता चौहान एवं श्री बरमा सोलंकी भी सम्मिलित हुए।
इस दौरान शहर के कारंजा चौराहे से दशहरा मैदान तक चल समारोह निकाला गया। जिसमें प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी सम्मिलित हुए।
दशहरा मैदान पर आयोजित भौंगर्या पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो एवं शहरवासियों द्वारा ढोल मांदल की थाप पर भगौरिया किया गया। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने समारोह में आये सभी ढोल-मांदल के सदस्यों को 1-1 हजार रुपये की नगद राशि भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।
More Stories
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द होगा खत्म, मूल्यांकन का काम 90 प्रतिशत पूरा
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्व. शिवम गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि, परिजन को बंधाया ढांढस
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मां बगलामुखी के किए दर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना