
मुंबई। बालीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी एवं अभिनेत्री श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक पलों को याद किया। शेयर की गई तस्वीर में श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ देख रही हैं। बोनी कपूर ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, यह पल हमारी शादी से पहले का है।
बोनी कपूर और श्रीदेवी की प्रेम कहानी 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। दोनों ने वर्ष 1996 में शादी रचाई और उनके दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं। साल 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था। दुबई में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गईं श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई थी। बोनी कपूर अक्सर श्रीदेवी से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर श्रीदेवी को अपनी फिल्म घुंघट के पट खोल में लेना चाहते थे।
बोनी ने कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, राज कपूर श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’ की सिल्वर जुबली ट्रॉफी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाई, जिसमें वह श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने आगे लिखा कि राज कपूर इस मुलाकात का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जब एक समारोह में उनकी श्रीदेवी से भेंट हुई, तो उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा, इंतजार करना सही साबित हुआ। यही नहीं, बोनी ने यह भी बताया कि राज कपूर के परिवार के लोग श्रीदेवी को मजाक में सिंड्रेला बुलाते थे।
More Stories
आमिर खान की प्रशंसा मिलना उनके लिये बड़ी बात है-टाइगर श्राफ बोले
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस
पृथ्वीराज चौहान में छलका उर्वा सवालिया का जुनून