कॉलोनियों में बंधक प्लॉट बेचेगा भोपाल नगर निगम

– एमआईसी की बैठक में कई प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

भोपाल। राजधानी में अब पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करना महंगा हो गया है। जनता को अब शौचालय जाने और नहाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल यह निर्णय नगर निगम भोपाल की महापौर परिषद की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही एमआईसी की बैठक में शहर के विभिन्न इलाकों में विसर्जन घाट बनाने के साथ हाउसिंग फॉर ऑल समेत 15 प्रस्तावों को पास किया गया।
एमआईसी की बैठक में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर सहित नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा पर नए विसर्जन घाट विकसित करने का निर्णय लिया गया है। करीब 25 करोड़ 8 लाख रुपए से यह घाट बनाए जाएंगे। परंपरागत पुराने विसर्जन घाटों पर एनजीटी की रोक के बाद नगर निगम ने यह जगह चिन्हित की हैं। इसकी मंजूरी मंगलवार को महापौर मालती राय की अध्यक्षता वाली मेयर इन कौंसिल ने दे दी है।

10 रुपए चुकाना होगा पब्लिक टॉयलेट का चार्ज
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 25 पब्लिक टॉयलेट हैं। अब तक यहां शौचालय जाने या नहाने पर 6 रुपए का शुल्क लगता था। लेकिन महापौर परिषद ने इन पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने वालों से 10 रुपए वसूलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सीवेज और गंदे पानी को बड़ा तालाब और कलियासोत डेम में जाने से रोकने के लिए इनसे जुड़े नालों की टेपिंग होगी।

कलियासोत नदी पर बनेगा स्टॉप डैम
अमृत 2.0 में कलियासोत नदी के रिज्युवेशन कार्य के लिए 36.68 करोड़ के टेंडर बुलाने की मंजूरी दी गई। इसी तरह अमृत 2.0 में बड़ा तालाब के रिज्युवेशन कार्य के लिए 14.91 करोड़ के टेंडर बुलाने की मंजूरी दी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कलियासोत डेम में गर्मी के मौसम में पानी खत्म हो जाता है। इसमें पानी स्टोर रहे, इसके लिए स्टॉप डैम बनाए जाएंगे। वही स्टॉप डैम में शुद्ध पानी रहे, इसके लिए आसपास बाउंड्री बनेगी।

कॉलोनियों में बंधक प्लॉट बेचेगा नगर निगम
बता दें कि नगर निगम में अमृत 2 के तहत अमृत मित्र बनाए गए हैं। इसमें 2 स्व सहायता समूह काम करते हैं, जो घर-घर जाकर पानी सेंपल लेकर टेस्टिंग लैब में देते हैं। अमृत मित्र का टेंडर 18 जून को खत्म हो गया है। ऐसे में एमआईसी ने इसे 3 महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। इसके साथ ही जोन 17 के वार्ड 75 में स्थित बड़वई द्वारका धाम कॉलोनी के बंधक प्लॉटों में से बचे एक प्लॉट की निविदा निकाली जाएगी। वहीं इसी इलाके की गोकुल धाम कॉलोनी के बंधक प्लॉटों में से बचे 29 की ई-निविदा निकाली जाएगी।

इन प्रस्तावों को भी मिली हरी झंडी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम समरधा में आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के बैलेंस वर्क को पूरा करने के लिए 14 करोड़ 11 लाख के टेंडर बुलाने की मंजूरी दी गई। जबकि कलखेड़ा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स एस्कान इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया है। वहीं भौंरी, कलखेड़ा, बागमुगालिया फेस-1, हिनौतिया आलम और रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट में नॉन स्लम ईडब्ल्यूएस के लिए 26 आवंटियों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा आलम नगर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स सांई कंस्ट्रक्शन को 15 दिसंबर तक का एक्सटेंशन और रासलाखेड़ी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेसर्स पैराडाइज को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया।