January 18, 2026

सरकार के तीन वर्ष की उपलंब्धियो के विकास रथ को विधायक सिंगरौली ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

सिंगरौली

आजदी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार के तीन वर्षो की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने के लिए विकास रथ को सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखकर विकास रथ को जिले के तीनो जनपद में रवान किया गया।

विकास रथ जिले के बैढ़न विकास खण्ड में 5 दिवस, देवसर में 5 दिवस तथा चितरंगी में 5 दिवस तक घूम घूम कर प्रदेश सरकार की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, पार्षद आशीष बैस, संजय सिंह, लालसा यादव आदि उपस्थित रहे।