
साध्वी प्रज्ञा बोलीं-पिछले 17 सालों में मुझे बहुत अपमान सहना पड़ा
मुंबई। 17 वर्षों की अदालती कार्यवाही, सुनवाई, हजारों साक्ष्य और सैकड़ों गवाह, 29 सितंबर 2008 को मालेगांव शहर में हुए भीषण बम विस्फोट मामले पर आज कोर्ट का फैसला आ ही गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया। इस मामले में कोर्ट से निर्दोष बरी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों में मुझे बहुत अपमान सहना पड़ा है। आज हिंदुत्व और भगवा की जीत हुई है।
मालेगांव में अंजुमन चौक और भीकू चौक के बीच स्थित शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने यह विस्फोट हुआ था। विस्फोट रात 9.35 बजे हुआ। उसके बाद सनसनी फैल गई। इस बम विस्फोट में 6 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। अब 17 साल बाद इस मामले में फैसला आया है और कोर्ट ने सभी आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया गया है। एनआईए की विशेष अदालत ने भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहित समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया है।
मालेगांव पुलिस अलर्ट मोड पर
मालेगांव एवं महाराष्ट्र पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रही है कि इस परिणाम से कोई तनाव पैदा न हो। इस परिणाम पर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की नजर थी। इस फैसले के मद्देनजर मालेगांव में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खबर है कि मालेगांव के हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
मुझे बहुत अपमान सहना पड़ा- साध्वी प्रज्ञा सिंह
पिछले 17 सालों में मुझे बहुत अपमान सहना पड़ा है, हमें अपने ही देश में आतंकवादी बना दिया गया। शायद मैं जीवित हूं क्योंकि मैं एक भिक्षु हूं, मैं हर दिन मर रही थी। मैं आज खुश हूं, कोई तो है जो मेरी आवाज सुन रहा है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि आज हिंदुत्व और भगवा की जीत हुई है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा
मालेगांव ब्लास्ट : योगी और भागवत को भी फंसाने की थी साजिश
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 21 अगस्त तक भरे जायेंगे नामांकन