
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी दिल जीत लेती हैं। उनका एक पुराना लेकिन भावुक कर देने वाला किस्सा एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने दो करीबी स्टाफ मेंबर्स की जिंदगी बदल दी थी। साल 2019 में आलिया ने अपने ड्राइवर सुनील और घरेलू सहायक अमोल को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी, ताकि वे मुंबई जैसे महंगे शहर में खुद का एक घर खरीद सकें। ये दोनों स्टाफ मेंबर साल 2012 से आलिया के साथ काम कर रहे हैं, जब उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आलिया उन्हें सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानती हैं। उनका यह कदम न सिर्फ उनकी उदारता को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वह कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद भी ज़मीन से जुड़ी इंसान हैं। आलिया की इस दरियादिली ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है। अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अल्फा में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करेंगी।
कुशा कपिला को मिला नया प्यार
एक्ट्रेस और कंटेंट राइटर कुशा कपिला एक बार फिर प्यार में डूबी नजर आ रही हैं। जोरावर सिंह से छह साल की शादी खत्म करने के बाद अब उनकी जिंदगी में किसी खास की एंट्री हुई है। हाल ही में कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है, जिनमें वो खुश और सुकून भरे पलों में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक लंबा और भावुक नोट भी लिखा, जिससे उनके दिल की बात झलकती है। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर किसी का नाम नहीं लिया और न ही तस्वीरों में उस शख्स की पहचान हो सकी है, लेकिन उनका अंदाज और शब्दों का चयन इस ओर इशारा करता है कि वो दोबारा प्यार में हैं। फैंस और इंडस्ट्री के लोग इस नए पड़ाव के लिए कुशा को शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपनी बेबाक राय और दिलचस्प अंदाज के लिए मशहूर कुशा कपिला की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके चाहने वाले अब यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर वह शख्स कौन है जिसने कुशा के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी है।
More Stories
आमिर खान की प्रशंसा मिलना उनके लिये बड़ी बात है-टाइगर श्राफ बोले
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस
पृथ्वीराज चौहान में छलका उर्वा सवालिया का जुनून